जोन 14 के एएचओ और पिग स्क्वाड प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि ट्रासपोर्ट नगर में अवैध रूप से सुअर पालन हो रहा है। ये सुअर आसपास की कालोनियों और बस्तियों में घूमकर गंदगी फैलाते हैं। इन सुअरों को पकड़ने के लिए जोन क्रमांक 15 से एएचओ ने मदद मांगी थी। जिसके बाद मौके पर पिग स्क्वाड के कर्मचारियों को भेजा गया। लेकिन सुअर को पकड़ने के दौरान इसे पालने वाले विवाद करने लगे और वार्ड 62 के दरोगा सुनील कोटियाना पर हमला कर दिया। हालांकि अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपित ने सुनील कोटियाना को धमकी देते हुए कहा कि आगे से यहां सुअर पकड़ने आए तो जान से खत्म कर देंगे। इस मामले में पिंग स्क्वाड द्वारा थाना बिलखिरिया में शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हमले का प्रयास एवं जान से मारने की धमकी देने वालों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है।
आरोपितों का साथ दे रहे कर्मचारी को हटाया
जब पिग स्क्वाड द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई की जा रही थी, उस समय आरोपितों के पक्ष में नगर निगम का दैनिक वेतनभोगी रोहन भी बहस करने आ गया। वह वर्तमान में जोन क्रमांक 16 में वाहन चलाने का काम करता है। जब इसकी जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को लगी तो अपर आयुक्त विनीत तिवारी ने उसे सेवा से पृथक कर दिया। बता दें कि नगर निगम भोपाल द्वारा पिग फ्री सिटी अभियान के अंतर्गत आवारा सुअर पालकों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है और इसी क्रम में नगर निगम भोपाल की ओर से न्यायालय में भी चालान प्रस्तुत किए गए हैं।