अपग्रेडेशन से खाली सीटों के लिए आवंटित आवेदकों को संबंधित कालेज में आनलाइन शुल्क का भुगतान 14 अक्टूबर तक करना होगा। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह अंतिम चरण की काउंसलिंग होगी। इसके बाद अब अगला चरण नहीं शुरू किया जाएगा।हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 37 हजार अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, लेकिन फिर भी इस साल सीटों की संख्या अधिक होने से खाली सीटें भी ज्यादा हैं।
अब तक आठ हजार ने पंजीयन कराया
आठवें सीएलसी राउंड में अब तक करीब आठ हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवा लिया है । इसी के साथ करीब 17 हजार विद्यार्थियों ने कालेजों का विकल्प दे दिया है। इस राउंड में मेरिट लिस्ट तैयार कर कालेजों के नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है। आठवें सीएलसी राउंड में स्नातक स्तर पर आवंटित कालेज के लिए आनलाइन प्रवेश शुल्क 11 अक्टूबर तक जमा हो सकेगा। इसके बाद यूजी स्तर पर अपग्रेडेशन से खाली स्थानों पर आवंटित आवेदकों द्वारा संबंधित कालेज में आनलाइन प्रवेश शुल्क के भुगतान की तारीख 12 से 14 अक्टूबर तक होगी।