18 साल से अधिक उम्र के सेक्स वर्कर्स डालेंगे वोट, मतदाता सूची में जोड़ने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
बालाघाट। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर 18 वर्ष से अधिक आयु के सेक्स वर्कर्स के नाम जोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ होने वाली है। इसके लिए आयोग ने समस्त कलेक्टर को डिप्टी कलेक्टर अथवा महिला तहसीलदार को इस कार्य के लिये नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिए है।
मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे सेक्स वर्कर्स के नाम
जिले में नोडल अधिकारी सेक्स वर्कर्स के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्य के लिए राज्य स्तर पर उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. निमिशा जायसवाल को नियुक्त किया गया है। जबकि बालाघाट के लिए नोडल अधिकारी के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा को नियुक्त किया है।
गाड़ी रोककर ब्लैक फ़िल्म व हूटर निकाल बनाया चालान
विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में पुलिस विभाग और विभिन्न दलों के अलावा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा भी वाहनों की आवश्यक जांच प्रारम्भ कर दी गई है। शुक्रवार को भी इस तरह की कार्रवाई जारी रही। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाले ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को 10 गाड़ियों से 10 हजार रुपये के चालान बनाए गए है। साथ ही ब्लैक फ़िल्म और हूटर निकालने के कार्य भी किए गए है।