इंदौर। क्राइम ब्रांच ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) का फर्जी पत्र पकड़ा है। पत्र पीएमओ में पदस्थ डायरेक्टर संजय लोहिया के हस्ताक्षर से बनाया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध धोखाधड़ी, कूटरचना का प्रकरण दर्ज कर लिया।
डीसीपी (अपराध) निमिष अग्रवाल के अनुसार, अवंतिका गैस लिमिडेट के राहुल प्रदीप पस्तोरे ने शिकायत दर्ज करवाई है। गैस कंपनी का एबी रोड स्थित एनआरके बिजनेस पार्क में कार्यालय है। 20 जुलाई को कोई लिफाफा देकर गया था। लिफाफे में एक पत्र था, जो कथित तौर पर पीएमओ कार्यालय से जारी हुआ था। उसमें दीपक अवस्थी नामक व्यक्ति को असिस्टेंट मैनेजर (प्रोजेक्ट) के पद पर नौकरी पर रखने की सिफारिश की गई थी।
क्राइम ब्रांच कर रही जांच
कंपनी ने अपने स्तर पर छानबीन की तो शक हुआ कि लेटर फर्जी है। मामले की क्राइम ब्रांच से शिकायत की और तत्काल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली गई। एडीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के अनुसार, दीपक से संपर्क किया जा रहा है। उसने पत्र बनवाया या किसी ने उसे फंसाने की साजिश की, यह भी जांच की जा रही है।
सीरियल डकैती के आरोपित गिरफ्तार
इंदौर। चंदन नगर थाने की पुलिस ने धार रोड की सीरियल डकैती के दो फरार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित हुआ था। पुलिस के मुताबिक, जुलाई में प्रेरणा सदन सहित हाईलिंक सिटी में सूने घरों में बदमाशों ने डकैती की थी। मामले में गुजरात के बदमाशों की तलाश थी। शुक्रवार को पुलिस ने देवाभाई और सोमला को गिरफ्तार कर लिया।