रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। अब पक्ष विपक्ष पर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से भूपेश सरकार की विदाई तय है। अजीत जोगी भूपेश बघेल से सवा शेर थे। उनकी तानाशाही, कलेक्ट्री नहीं चली तो भूपेश की क्या चलेगी। भूपेश ने जो किया भ्रष्टाचार करने के लिए किया। अपनी कुर्सी बचाने के लिए किया।
उन्होने आगे कहा कि निर्णायक बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा का नक्सली के साथ-साथ है इस आप पर उन्होंने कहा कि पांच सालों तक भूपेश बघेल क्या कर रहे थे। यह बेशर्मी वाले हताशा मैं डूबे बयान है।