दुर्घटना में ड्राइवर की भी हुई मौत
उन्होंने बताया कि ट्रक के अचानक ब्रेक फेल हो जाने से ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर जीप में टक्कर मार दी, जिससे जीप पलट गई और उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और शव सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने बताया कि वाहन में फंसे लोगों को पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला। जीप में यात्रा कर रहे एक यात्री ने बताया, ‘‘हम डूंगरपुर से अहमदाबाद जा रहे थे। जैसे ही हमने रतनपुर सीमा पार की, एक ट्रक ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण जीप पलट गई। लोग जीप के अंदर और उसकी छत बैठे थे। दुर्घटना में चालक की मौत हो गई।”
जीप में सवार 21 यात्री मजदूरी के लिए जा रहे थे गुजरात
पुलिस ने बताया कि मृतकों में से चार की पहचान धनपाल (24), हेमंत (21), राकेश (25), मुकेश (25) के रूप में हुई। मृतकों में शामिल करीब 14 साल की लड़की और दो अन्य की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि जीप में 21 यात्री सवार थे और मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे। जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया सहित पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।