जयपुर। बिग बॉस फेम गौरी नागौरी रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। उन्होंने राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा की मौजूद में AAP का दामन थामा।
गौरी ने क्यों थामा AAP का दामन?
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए गौरी नागौरी ने कहा कि हम चाहते हैं कि नागौर को पहचान मिले, जिसकी कमी है। इसलिए मैं आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हूं।
चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या बोलीं गौरी?
चुनाव लड़ने के सवाल पर गौरी ने कहा कि यह तो अभी हम नहीं बता सकते। यह तो पार्टी ही बताएगी कि कहां से चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी के पक्ष में प्रचार करूंगी।
राजस्थान में 25 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे होंगे, जबकि नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं।