भोपाल। राजधानी के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रविवार को तीन बदमाशों ने एक युवक की गर्दन पर चाकू अड़ाकर सोने की चेन-लाकेट और 12 सौ रुपये समेत करीब एक लाख का माल लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ने उनका पीछा किया, लेकिन आरोपित उसके हाथ नहीं आए। इस वारदात में फरियादी युवक भी घायल हुआ है। वारदात के बाद फरियादी ने थाने पहुंच कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट की एफआइआर दर्ज कराई है।
आउटर पर ट्रेन से उतरकर पैदल जा रहा था
छोला मंदिर थाने के एसआइ इंदर सिंह के मुताबिक पिपरई जिला अशोक नगर निवासी आनंद कुर्मी (27) प्राइवेट नौकरी करता है। वह रविवार को अशोक नगर से भोपाल आने के लिए एक ट्रेन में सवार हुआ था। वह छोला मंदिर इलाके में रहने वाली अपनी बहन से मिलने आ रहा था। दोपहर करीब पौने चार बजे जब ट्रेन आटउर पर रुकी तो वह ट्रेन से उतर गया और पैदल विदिशा रोड की ओर जाने लगा। तभी कैची छोला रेलवे क्रासिंग के पास उसे तीन अज्ञात युवकों ने रोक लिया। एक युवक ने उसके हाथ पकड़े और दूसरे ने गर्दन पर चाकू अड़ा दिया। जबकि तीसरे ने उसके गले से सोने की चेन-लाकेट और जेब में रखे 12 सौ रुपये नकदी समेत एक लाख रुपये का माल लूट लिया। इस दौरान विरोध करने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट कर दी। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग खड़े हुए।
एक आरोपित के पीछे भागा, लेकिन पकड़ नहीं पाया
तीनों अलग-अलग दिशों में भागे तो फरियादी ने उनमें से एक का छोला दशहरा मैदान तक पीछा किया, लेकिन आरोपित उसे चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद वह अपनी बहन के घर पहुंचा। जहां से रात में थाना पहुंच कर वारदात की सूचना दी और अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपितों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।