डिंडौरी। बिना स्वीकृत अवकाश के लंबे समय से अनुपस्थित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की तैयारी विभाग द्वारा शुरू कर दी गई है। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डा. संतोष शुक्ला ने जहां लापरवाही पर एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है वहीं नौ शिक्षकों की सेवा समाप्त करने के लिए संबंधित क्षेत्र के बीईओ से प्रतिवेदन मांगा गया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। लापरवाह शिक्षक प्रशिक्षण में भी अनुपस्थित रह रहे हैं। लापरवाही की हद तो यह सामने आई कि जनपद पंचायत बजाग अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल चांडा में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक सूरज धाकड 22 जून 2023 से अब तक बिना सूचना के अनुपस्थित है। बताया गया कि शिक्षक पांच माह से स्कूल नहीं आ रहा है।
इस लापरवाही पर सहायक आयुक्त ने शिक्षक सूरज धाकड को निलंबित कर बीईओ कार्यालय बजाग संलग्न कर दिया है। इसी तरह चार संविदा शाला शिक्षक, चार प्राइमरी शिक्षक और एक सहायक अध्यापक की लापरवाही भी सामने आ रही है। सोमवार को सभी बीईओ को आदेश जारी कर सहायक आयुक्त ने रात 12 बजे तक संबंधित शिक्षकों की सेवा समाप्ति का प्रतिवेदन तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
इन शिक्षकों की सेवा समाप्त करने मांगा प्रतिवेदन
आदेश के तहत जिले के मेहंदवानी विकासखंड अंतर्गत प्राइमरी स्कूल डुलहरी में पदस्थ संविदा शिक्षक वर्ग तीन नवल सिंह मरावी, प्राइमरी स्कूल टिकराटोला में पदस्थ संविदा शाला वर्ग तीन सुकल सिंह पंद्रों, प्राइमरी स्कूल हर्रा टोला में पदस्थ सहायक अध्यापक मुकेश कुमार रघुवंशी, प्राइमरी स्कूल सुडगांव में पदस्थ संविदा शिक्षक वर्ग तीन रविंद्र मसराम की सेवा समाप्त करने के लिए बीईओ मेहंदवानी से प्रतिवेदन मांगा गया है।
इसी तरह जनपद पंचायत करंजिया के प्राइमरी स्कूल रामनगर में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक निखिल बिसेन, मिडिल स्कूल खन्नात में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक संतोष यादव, अमरपुर विकासखंड अंतर्गत बालक प्राइमरी स्कूल भैंसवाही में पदस्थ संविदा शाला वर्ग तीन शिक्षक फूल सिंह धुर्वे, शहपुरा विकासखंड अंतर्गत प्राइमरी स्कूल बिझौरी में
पदस्थ प्राइमरी शिक्षक हेमंत धाकड, बजाग विकासखंड अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल चांडा में पदस्थ प्राइमरी शिक्षक सूरज धाकड का भी सेवा समाप्ति का प्रतिवेदन मांगा गया है। गौरतलब है कि सूरज धाकड को निलंबित भी किया जा चुका है।
प्रशिक्षण में भी लापरवाही बरत रहे शिक्षक
विधानसभा चुनाव को लेकर शिक्षकों को मतदान के लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इसमें भी लापरवाही बरतने से जिम्मेदार पीछे नहीं हट रहे हैं। पिछले सप्ताह 104 अधिकारी कर्मचारियों को इसी लापरवाही के चलते नोटिस भी जारी किया गया था। चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर भी सख्त हो गए हैं। उन्होंने संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वर्तमान स्थिति में कुल दस शिक्षक बिना किसी सूचना और स्वीकृत अवकाश के लंबे समय से अनुपस्थित सामने आए हैं। विधानसभा निर्वाचन के लिए आयोजित प्रशिक्षण में भी संबंधित अनुपस्थित हैं। चांडा में पदस्थ शिक्षक को जहां निलंबित किया गया है, वहीं नौ अन्य शिक्षकों की सेवा समाप्त करने का प्रतिवेदन संबंधित बीईओ से मांगा गया है। चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर जिम्मेदारों के विरूद्ध कलेक्टर सर के निर्देशन में कार्रवाई की जाएगी।
डा. संतोष शुक्ला, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डिंडौरी