देवास। हाइटेक सुविधाओं के मामले में निजी स्कूलाें को टक्कर देने वाले सीएम राइज स्कूलों के लिए इसी शिक्षण सत्र से परिवहन व्यवस्था शुरू होने जा रही है। इसके लिए पिछले दिनों टेंडर फाइनल हो गया है। जिले के सात सीएम राइज स्कूलों में विद्यार्थियों के आने-जाने के लिहाज से 40 से अधिक रूट निर्धारित किए गए हैं, जल्द ही इनमें बसें चलने लगेंगी।
एक साल से चल रही थी कवायद
परिवहन व्यवस्था के लिए पिछले करीब एक साल से कवायद चल रही थी। सरकार द्वारा बसों की प्रति सीट की दर से 2140 रुपए का भुगतान प्रतिमाह बस आपरेटर को किया जाएगा। बसों के चलने से दूरस्थ अंचल से आने वाले विद्यार्थियों को बहुत सुविधा हो जाएगी।
देवास जिले में 7 स्कूल
देवास जिले में करीब दो साल पहले 7 सीएम राइज स्कूल देवास, चिड़ावद, सन्नौड़, पोलाखाल, बागली, कन्नौद, खातेगांव में स्वीकृत किए गए थे। स्वीकृति के करीब एक साल के बाद इन स्कूलों में परिवहन व्यवस्था के लिए कवायद शुरू की गई। जिला स्तर से दो बार आनलाइन टेंडर निकाले गए लेकिन किसी भी बस आपरेटर ने इसमें रुचि नहीं दिखाई।
तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया
इसके बाद इस साल करीब दो माह पहले तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया जिला स्तर पर शुरू की गई जिसमें करीब आधा दर्जन बस आपरेटरों ने टेंडर डाले, हालांकि प्रक्रिया के बीच में ही जिलास्तर से इसे हटाकर संभाग स्तर पर करने के आदेश जारी हो गए। इसके बाद उज्जैन स्तर से टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई।
भोपाल के एक बस आपरेटर का टेंडर फाइनल
करीब 8-10 दिन पहले देवास जिले के लिए भोपाल के एक बस आपरेटर का टेंडर फाइनल हो गया है। जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आगामी कुछ दिनों में बसों की सुविधा सीएम राइज स्कूलों में शुरू होने की उम्मीद है, शुरुआत में करीब 40 बसों का संचालन किया जा सकता है। विद्यार्थियों के आवागमन के लिहाज से सन्नौड़ के सीएम राइज स्कूल में सबसे कम रूट बनाए गए हैं।
वहीं देवास व खातेगांव में करीब 20 के आसपास रूट रहेंगे। सन्नौड़ में सीएम राइज स्कूल भवन जिले में सबसे पहले बनना शुरू हुआ था। प्राचार्य मेहरबान सिंह पारसानिया के अनुसार वर्तमान में 55 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है। वहीं कुछ माह पहले बागली में भी भवन निर्माण शुरू किया जा चुका है। इसके अलावा चिड़ावद, पोलाखाल, देवास, कन्नौद व खातेगांव के स्कूल भवनों के लिए पिछले दिनों करीब 1.67 अरब रुपए स्वीकृत हो चुके हैं।
इनका कहना है
सीएम राइज स्कूलों की परिवहन व्यवस्था के लिए वरिष्ठ स्तर से टेंडर प्रक्रिया पिछले दिनों पूर्ण हो चुकी है। जिले सातोंं स्कूलों के लिए 40 से अधिक रूट पूर्व में ही चिन्हित किए जा चुके हैं। आगामी कुछ दिनों में बस सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।
-ओ.पी. दुबे, एडीपीसी, आरएमएसए देवास।