इंदौर। प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़ते नकल प्रकरण को देखते हुए एमपी आनलाइन ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की डाक्टरल एंट्रेंस टेस्ट (डीईटी) में व्यवस्था बदली है। पहली बार परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को कई प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के चेहरे और अंगूठे का मिलान किया जाएगा। इसके लिए इन्हें अपने साथ आधार कार्ड रखना जरूरी है। ये सारी प्रक्रिया में कम से कम एक घंटा लगेंगे। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय और एजेंसी ने दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की हिदायत दी है। मामले में गाइडलाइन जारी की गई है।
फोटो आईडी रखना जरूरी