श्रीकृष्ण को सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में जेल में भेज देता, राम भी हत्या के मामले में होते सलाखों के पीछे’ दशहरा से पहले प्रोफेसर का विवादित बयान
प्रयागराज: पूरे देश में इन दिनों जैसे देवी देवाताओं को लेकर विवादित टिप्पणी करने का जैसे ट्रेंड चल गया है। आए दिन कोई न कोई देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी करते ही रहता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है, जहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने भगवान राम और श्रीकृष्ण को लेकर विवादित बयान दिया है। वहीं, उनके इस बयान पर विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं हिंदू जागरण मंच ने संयुक्त तत्वाधान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विक्रम के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। आरोप है कि डॉ. विक्रम ने भगवान राम और कृष्ण के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करके लोगों की आस्था पर चोट पहुंचाई है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
नेताओं ने कहा कि इस तरह के व्यक्ति का विश्वविद्यालय में होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी इस टिप्पणी से समाज में अराजकता फैल सकती है और आपसी सौहार्द्र बिगड़ सकता है। इससे इविवि की छवि भी समाज में धूमिल हो रही है।