इंदौर।: जिले के एरोड्रम क्षेत्र के बिजासन टेकरी पर नवरात्रि में हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है। वहीं एक हादसे में दसवीं कक्षा की एक छात्रा की झूले में करंट लगने से मौत हो गई है। बता दें कि जहां हातोद निवासी पवन अपने परिवार के साथ बिजासन टेकरी पर मां के दरबार में दर्शन करने के बाद मेला घूमने गए थे। उसी दौरान 10वीं की छात्रा के साथ उसके भाई झूला झूल रहे थे और झूले से उतरने के दौरान खुले करंट के वायर नीचे बिछे हुए थे इसी के कारण भाई नयन और बहन कनक को करंट लग गया जिसमें 14 साल की कनक की मौत हो गई और छोटे भाई नयन की जान बच गई।
करंट लगने के दौरान कनक को बचाते समय उसके पिता पवन को भी करंट लग गया था। गनीमत रही कि उनकी जान बच गई। वहीं एरोड्रम पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि झूला रुकते ही कनक नीचे उतरी उसने चप्पल नहीं पहनी थी। झूले के प्लेटफार्म पर उसे करंट का झटका लगा वह मदद के लिए चिल्लाई तो उसके भाई नयन ने उसे पकड़ा उसे भी करंट का झटका लगा तो पिता पवन को लगा की बेटी का हाथ झूले में फंस गया है उन्होंने नयन को हाथ लगाया तो उन्हें भी बिजली का झटका लग गया।
दसवीं क्लास में पढ़ती थी छात्रा
परिजनों ने छात्रा को होश में लाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी उसको अस्पताल भी लेकर गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टर ने छात्रा को देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।