इंदौर। सराफा बाजार में काफी समय बाद मंगलवार को लगातार दूसरे दिन दोनों कीमती धातुओं के दाम में नरमी दिखी। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सुस्त कारोबार की वजह से सोना और चांदी वायदा में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। कॉमेक्स पर सोना दो डॉलर घटकर 1980 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15 सेंट घटकर 23.20 डॉलर प्रति औंस रह गई। इंदौर सराफा में सोना कैडबरी आंशिक घटकर 62200 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी भी घटकर 73100 रुपये प्रति किलो रह गई।
ज्वेलर्स का मानना है कि सटोरिये वायदा मार्केट में गिरावट लगाने का प्रयास कर रह हैं, लेकिन ज्यादा मंदी की स्थिति नहीं बन पा रही है, क्योंकि आगे त्योहारी डिमांड भरपूर होने के कारण बुलियन में खरीदारी अच्छी है। ऐसे में आगे सोना और चांदी के दाम फिर तेजी देखने को मिल सकती है। कामेक्स सोना ऊपर में 1980 तथा नीचे में 1971 डॉलर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 23.20 व नीचे में 22.88 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।
इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव
सोना कैडबरी रवा नकद में 62200 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 62225 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 57000 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। सोमवार को सोना 62250 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 73100 रुपये, चांदी टंच 73275 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 73500 रुपये प्रति किलो बोली गई। सोमवार को चांदी 73200 रुपये पर बंद हुई थी।
रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड 61900 रुपये तथा सोना रवा 61850 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 72500 रुपये तथा चांदी टंच 72600 रुपये प्रति किलो बोली गई।