उत्तर प्रदेश। डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। जब कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है या गंभीर हालत में होता है तो भगवान के बाद केवल डॉक्टर ही होते हैं जिनके पास लोग अपनों की जान की अर्जी लगाते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। हम बाद कर रहे हैं मेरठ के मेडिकल कॉलेज की, जहां गली-मोहल्ले के गुंडे-मवाली की तरह डॉक्टर्स तीमारदार परिवारों के साथ मार-पीट करते दिखें।
वायरल हो रहा ये वीडियो मेरठ के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का है। इसमें मार-पीट करते नज़र आ रहे लोग किसी गली-मोहल्ले के गुंडे-मवाली नहीं बल्कि डॉक्टर्स हैं, जो एक बीमार बच्चे के तीमारदारों को मार रहे हैं। दरअसल, एक 5 वर्षीय बच्चे की उंगली चारा मशीन में आकर कट गई थी। जब परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो उन्हें इलाज़ की जगह मार-पीट मिली। क्योंकि, वे चाहते थे कि बच्चे का इलाज़ जल्दी हो जाए और कोई अनहोनी न हो। लेकिन, अस्पतालों में डॉक्टर्स और कंपाउंडर्स की जगह गुंडे-मवाली देखने को मिले।
वीडियो मेरठ के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड का है। इसमें मार-पीट करते नज़र आ रहे लोग किसी गली-मोहल्ले के गुंडे-मवाली नहीं बल्कि डॉक्टर्स हैं, जो एक बीमार बच्चे के तीमारदारों को मार रहे हैं।
दरअसल एक 5 वर्षीय बच्चे की उंगली चारा मशीन में आकर कट गई थी। जब परिजन उसे लेकर अस्पताल… pic.twitter.com/saLmtvp0p9
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 24, 2023
इतना सबकुछ होने के बावजूद भी वहां इस मासूम का इलाज़ नहीं किया गया। पीड़ितों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।