जबलपुर। कलेक्ट में अशोक रोहानी ने अपना नामांकन फार्म दाखिल किया। रोहानी दो पहिया वाहन में बैठकर कलेक्टर परिसर से रवाना हुए। विधानसभा निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के बाद नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के तीसरे दिन बुधवार को जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र से एक नामांकन पत्र दाखिल गया है। अंचल सोनकर भी फार्म भरेंगे।
वॉटर प्रूफ टेंट लगाए जाएंगे
बैठक में बताया गया कि मतदान के बाद राजनैतिक दल अथवा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी स्ट्रांगरूम की निगरानी के लिये अपने प्रतिनिधि पालियों में तैनात कर सकेंगे। उनकी सुविधा के लिये यहाँ वाटरप्रूफ टेंट लगाया जायेगा तथा स्ट्रांगरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव तस्वीरें टीवी स्क्रीन पर उनके समक्ष प्रदर्शित की जाएंगी।
जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लखन लाल ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया था
एक मात्र नामांकन पत्र जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से लखन लाल ने प्रस्तुत किया था। उन्होंने इंडियन नेशनल कॉंग्रेस के उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक और सेट रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया है। उन्होंने सोमवार 23 अक्टूबर को भी नामांकन पत्र का एक सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया गया था।