इंदौर। रबी सीजन की बोवनी शुरू हो चुकी है और कई राज्यों में अल नीनो प्रभाव से जारी भीषण गर्मी के कारण जमीन में नमी की कमी दर्ज की जा रही है। सोलापुर, जलगांव के मराठवाड़ा के साथ विदर्भ, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान के साथ साथ कर्नाटक के बेल्लारी, बीजापुर, दावणगेरे, हुबली आदि इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम नजर आ रही है। इससे कई इलाकों में खेती का काम मुश्किल हो रहा है।
कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना में चना की बोवनी पीछे है और बोवनी की गई चना की फसल अधिक गर्मी और जमीन में नमी की कमी के कारण प्रभावित हो रही है। इस बीच अगले 10 दिनों के दौरान सुदूर दक्षिण भारत के कई हिस्सों (बेंगलुरु, चेन्नई, नेल्लोर, कोइम्बटोर, मंगलुरु, थंजावुर तिरुनवेली) में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। बारिश हो जाए तो किसानों को काफी राहत मिल सकती है। इधर, ऊंची कीमतों व जिन क्षेत्रों में नमी की मात्रा नहीं वहां बढ़ सकती है चना बिजाई। इधर, मंडियों में चना की आवक बेहद कमजोर है।
त्योहारों की वजह से चने से बने उत्पाद चना दाल, बेसन में ग्राहकी फिलहाल सीमित है लेकिन आगे अच्छी मांग के आसार नजर आ रहे है। इसे ध्यान में रखते हुए चने में मंदी की उम्मीद कम है। चना कांटा 6300, विशाल 6000-6100, डंकी 5500-5700 रुपये प्रति क्विंटल तक बोला गया। दूसरी ओर डॉलर चने में घरेलू डिमांड धीरे-धीरे बढ़ने और बेहद कम होने के कारण भाव में सुधार रहा। डॉलर चना 100 रुपये ऊंचा बोला गया। कंटेनर में डॉलर चना 40/42 17100, 42/44 16900, 44/46 16700, 58/60 15300, 60/62 15200, 62/64 15100 रुपये क्विंटल रह गया। इधर, जोरदार मांग के कारण उड़द दाल 200 और उड़द मोगर में 200 रुपये की तेजी रही। मसूर, तुवर, मूंग और उड़द में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा।
दलहन के दाम – चना कांटा 6300, विशाल 6000-6100, डंकी 5500-5700, मसूर 6150-6175, तुवर महाराष्ट्र सफेद 11900-12100, कर्नाटक 12100-12300, निमाड़ी तुवर 9500-11700, मूंग 8800-8900, बारिश का मूंग नया 9600-10000, एवरेज 7000-8000, उड़द बेस्ट 9000-9500, मीडियम 6500-7500, हल्का उड़द 3000-5000 रुपये।
दालों के दाम – चना दाल 8200-8300, मीडियम 8400-8500, बेस्ट 8600-8700, मसूर दाल 7700-7800, बेस्ट 7900-8000, मूंग दाल 10500-10600, बेस्ट 10700-10800, मूंग मोगर 11400-11500, बेस्ट 11600-11700, तुवर दाल 14000-14100, मीडियम 14900-15000, बेस्ट 15400-15600, ए. बेस्ट 16500-16600, व्हाइटरोज तुवर दाल 17000, उड़द दाल 11200-11300, बेस्ट 11400-11500, उड़द मोगर 11800-11900, बेस्ट 12000-12200 रुपये।
गेहूं मंडी भाव – गेहूं मिल क्वालिटी 2700-2725, पूर्णा 2900-2950, लोकवन 3100-3150, मालवराज 2800-2850 रुपये। आटा-रवा भाव : आटा 1470-1480, रवा 1600-1620, मैदा 1520-1540 और चना बेसन 3900-4000 रुपये कट्टा।
इंदौर चावल भाव – दयालदास अजीतकुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 11500-12500, तिबार 9500-10000, बासमती दुबार पोनिया 8500-9000, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 4200-6500, बासमती सेला 7000-9500, कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7500, दुबराज 4500-5000, परमल 3200-3400, हंसा सेला 3400-3600, हंसा सफेद 2800-3000, पोहा 4300-4800 रुपये क्विंटल।