रिपोर्ट प्रदीप शर्मा गोपालगंज.
बिहार के गोपालगंज केभोरे प्रखंड के श्री शंकर उच्च विद्यालय चकिया हुसेपुर में आयोजित पंडित राजमंगल मिश्र जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से उनकी प्रतिमा का अनावरण करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद दीप प्रज्वलन कर उनके जन्म शताब्दी समारोह का विधिवत उद्घाटन किया गया
वही कार्यक्रम के थोड़ी देर बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी भी कार्यक्रम में शरीफ हुए.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुनील कुमार ने कहा क़ी पंडित मिश्र सादगी जीवन के प्रतीक और सर्वहारा समाज के अगुआ थे उनका किया गया कार्य ही
था कि उन्हें पांच बार विधानसभा एक बार लोकसभा और एक बार विधान परिषद में काम करने का मौका लोगों ने दिया इतनी बार उच्च साधनों का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी कभी उन्होंने इसका अहंकार अपने जीवन में नहीं पाला सभी से मिलना सभी से बातें करना और सब के सुख-दुख में शामिल होना यही उनकी पहचान रही आज की राजनीति जीवन के विपरीत उन्होंने जो कार्य किया जिसके कारण उनका नाम इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो गया
वही अपने संबोधन में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कहा क़ी कहा कि भोरे विधानसभा क्षेत्र पंडित राजमंगल मिश्र के योगदान को कभी भूल नहीं सकता.देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के काफी करीबी रहे पंडित राज मंगल मिश्रा के प्रति प्रधानमंत्री के मन में ऐसा स्नेह था कि वह भी उन्हें बाबा कहकर ही बुलाते थे बाबा के आगे कभी भी प्रधानमंत्री ने उनका नाम नहीं लिया ऐसे चरित्र के थे पंडित मिश्रा
वही कार्यक्रम में शरिक हुए शिवानंद तिवारी ने जहां पंडित मिश्र के आदर्शों को गिनाया तो कार्यक्रम संबोधन के दौरान भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को भी निशाने पर लिया. कहा कि वह मेरे छोटे भाई के जैसा है. लेकिन जब भी मुंह से बोलता है जहर उगलता है. वही सनातन धर्म को लेकर जब तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के लोगों का यही काम है. उनके पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है. सनातन पर अगर कोई बोलता है तो उसे पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
वही इंडिया गठबंधन को लेकर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम भी रेस में हैं. वही कार्यक्रम के दौरान भोरै थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव. हुसैपुर पंचायत के मुखिया जितेंद्र तिवारी. मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह. सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे