भोपाल। प्रदेश कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में शिकायत कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रभावित करने का आरोप लगाया। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के नाम अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल को ज्ञापन देकर केंद्रीय मंत्री के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।
निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह, प्रकाश जैन, जेपी धनोपिया सहित अन्य ने अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ने एक बैठक में कहा कि जो अधिकारी-कर्मचारी कमल का ध्यान न रखें, उसे नहीं छोड़ना है। यह निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की श्रेणी में आता है, इसलिए आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए।