जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भी आज टोंक सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने से पहले सचिन पायलट ने एक रोड शो किया।
जीत के बाद तय होगा सीएम चेहरा
टोंक विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “खरगे जी ने मुझसे कहा कि भूल जाओ, माफ करो और आगे बढ़ो। मैं केवल जो कह रहा हूं, उसके लिए जिम्मेदार हूं और दूसरे क्या कहते हैं, इसके लिए नहीं। हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाए। हम साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद आलाकमान सीएम चेहरा तय करेंगे।”
25 नवंंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहले 23 नवंबर को मतदान की तारीख तय की थी, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है। अब आयोग ने वोटिंग की तिथि को 25 नवंबर कर दी है। राजस्थान में एक चरण में वोट डाले जाएंगे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। गौरतलब है कि राजस्थान में 200 सीटों के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे।