सिवनी। दिवाली के पहले गुरुवार दो नवंबर को दोपहर 12.55 बजे तेज आवाज के साथ धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। कुछ सेकंड के लिए धरती के हिलने से लोग डर के कारण घरों व दुकानों से बाहर निकल गए। नेशनल सेंटर फार सीस्मोलाजी में भी यह भूगर्भीय हलचल दर्ज हुई है। इसमें 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है।
लगातार आ रहे भूकंप
मुख्यालय व आसपास के गांवों में बीते कुछ माह से लोगों को लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस हो रहे हैं। हांलाकि इनमें से कुछ ही दर्ज किए जा रहे है। इसके पहले बीते 29, 30 सितंबर व एक अक्टूबर को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। बीते एक अक्टूबर की रात 9.20 बजे भी 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था। हालांकि अब तक लगातार आ रहे भूकंप से जानमाल की हानी तो नहीं हुई है लेकिन कच्चे मकानों में दरारें आ गईं। इससे इनमें रह रहे लोगों में दहशत व्याप्त है। बीते 29 सितंबर को रिक्टर पैमाने पर 2.9 व 30 सितंबर को 1.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था।
निरीक्षण कर चुकी है भू-विज्ञानियों की टीम
गुरूवार को दोपहर भूकंप का झटका शहरी क्षेत्रों के साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में महसूस किया गया।लगातार आ रहे भूकंप के झटकों को देखते हुए जिला प्रशासन के आग्रह पर पिछले माह भू-विज्ञानियों की टीम सिवनी पहुंची थी और निरीक्षण किया था।निरीक्षण के बाद विज्ञानियों ने बताया था कि वर्षा के बाद इस तरह के झटके बीते चार साल से लगातार सिवनी में महसूस हो रहे हैं, जो बारिश रुकने के कुछ समय बाद स्वत: समाप्त हो जाते हैं।