उज्जैन। उन्हेल थाना क्षेत्र के उज्जैन रोड पर बालोदा फंटा व रूपाखेड़ी के बीच गुरुवार सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे दोनों में आग लग गई। हादसे के बाद दोनों के ड्राइवर व क्लीनर मौके से भाग गए। एक ट्रक पंजाब के बठिंडा से सल्फर भरकर इंदौर जा रहा था, जबकि दूसरा भोपाल से लोहे के पाइप लेकर नीमच जा रहा था। आग लगने से उन्हेल-उज्जैन राेड पर जाम की स्थिति बन गई।
टीआइ कुशालसिंह रावत ने बताया कि ट्रक ड्राइवर गोरधन जाट निवासी अजमेर राजस्थान ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीडी 9539 में पंजाब के बठिंडा से सल्फर भरकर इंदौर जा रहा था। उन्हेल थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक जीजे 01 एचटी 2749 से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। ट्रक ड्राइवर मनोज कुमार निवासी चंदौली उत्तर प्रदेश लोहे का पाइप लेकर भोपाल से नीमच जा रहा था। दुर्घटना के बाद दोनों ट्रकाें में आग लग गई। इससे दोनों ट्रकों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। ट्रकों में आग लगने की सूचना पर उन्हेल पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड को उज्जैन से बुलाया गया था। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
उन्हेल रोड पर लगा जाम
ट्रकों में आग लगने के कारण पुलिस ने उन्हेल रोड पर यातायात रोक दिया था। इससे मार्ग पर दोनों तरफ जाम की स्थिति बन गई। आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने यातायात खुलवाया।
सल्फर में विस्फोट से हो सकता था बड़ा हादसा
पंजाब से इंदौर जा रहे ट्रक में सल्फर की बोरियां भरी थी। ट्रक में आग लगने से सल्फर में आग लग गई थी। अत्यंत ज्वलनशील होने से सल्फर में विस्फोट की आंशका थी। गनीमत रही कि विस्फोट नहीं हुआ, अन्यथा हादसा गंभीर हो सकता था।