सुपर रिच भारतीय अमेरिका में गोल्डन वीजा (ईबी-5) पाने में अव्वल हो गए हैं। 2021 में 876 भारतीयों जबकि 2022 में 1381 को गोल्डन वीजा मिले। संभावना है कि 2023 में लगभग 1600 भारतीयों को गोल्डन वीजा मिलेगा। इस वीजा को पाने के लिए अमेरिका में न्यूनतम 6.5 करोड़ रुपए का निवेश करना होता है।
यूएस इमिग्रेशन फंड के निकोलस हैंस का कहना है कि ग्रीन कार्ड में देरी के कारण सुपर रिच भारतीयों में इसका खासा रुझान है। गोल्डन वीसा के लिए स्पॉन्सर अथवा प्रोफेशनल डिग्री की जरूरत भी नहीं होती है। गोल्डन वीजा के कई फायदे भी हैं। इसके बाद अमेरिका की नागरिकता मिलनी बेहद आसान हो जाती है। साथ ही इसे अप्लाई. करने वाले के पूरे परिवार को अमेरिका में बसने की अनुमति मिल जाती है।