इंदौर। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने का सोमवार 6 नवंबर को अंतिम दिन है। इस दिन दोपहर तीन से शाम पांच बजे के बीच नामांकन फार्म जमा करवाए जा सकते हैं।
मीडिया प्रभारी तनुज दीक्षित के अनुसार, कुल 31 नामांकन फार्म जारी हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि इनमें से कम से कम 25 नामांकन फार्म जमा हो जाएंगे। कुछ प्रत्याशियों ने एक से ज्यादा नामांकन फार्म भी लिए हैं। सात नवंबर को नामांकन फार्म की जांच करने के बाद इसी दिन वैध नामांकन फार्म की सूची जारी कर दी जाएगी।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव 22 नवंबर को होना है। इस दिन सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने के एक घंटे बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी। देर रात तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
आठ नवंबर को शाम 5 बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार अध्यक्ष और सचिव पद पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव सहित कार्यकारिणी सदस्यों के पांच पदों पर निर्वाचन होना है।
इधर जोर पकड़ने लगी चुनाव की मांग
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के बीच इंदौर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव समय पर करवाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सदस्यों का आरोप है कि श्रय लेने की होड़ में कार्यकारिणी जानबूझकर चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं कर रही। इधर संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव की वजह से अब तक संघ के चुनाव की तरीख की घोषणा नहीं की जा सकी है।
विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद इसे घोषित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि इंदौर अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी का कार्यकाल इसी माह समाप्त हो रहा है। वकीलों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने में करीब एक माह लगता है। विधानसभा चुनाव से इसका कोई लेना देना ही नहीं है।