खंडवा। मध्य प्रदेश के चुनाव में अब अकबर , बाबर और औरंगज़ेब की भी एंट्री हो गई है। इतना ही नहीं हमास और इसराइल के नाम पर डरा कर भी अब मध्य प्रदेश चुनाव विधानसभा में वोट मांगे जा रहे हैं। दरअसल असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की पंधाना विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, राहुल बाबर वालो (मुसलमानों ) के डर से कभी रामलला के मंदिर नहीं गए।
बह दूसरे मंदिर भी छुप छुप के जाते है। इतना ही नहीं बिस्वा ने हमास और इजराइल के बहाने देश की साम्प्रदाइक ताकतों पर भी निशाना साधा। वहीं उन्होंने कहा कि मैंने छत्तीसगढ़ में अकबर का नाम ले लिया तो मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी मैंने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिख दी है कि, मैं मरते दम तक बाबर, अकबर और औरंगज़ेब के खिलाफ बोलता रहूंगा।
खंडवा के पंधाना विधानसभा में पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिसवा सरमा ने राहुल गांधी पर एक बार फिर तगड़ा हमला बोला है। हेमंत बिसवा ने कहा कि राहुल गांधी कभी रामलाला के मंदिर नहीं गए। बिसवा ने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के समय मंदिर जाते हैं और वह भी छुप – छुप के जाते हैं और वही मंदिर जाते हैं जहां बाबर के लोगों को कंप्लेंट ना हो। राम मंदिर जाने से तो बाबर के लोग गरम (नाराज) हो जाएंगे। इसलिए डर के मारे वह राम मंदिर नहीं जाते।
इसलिए मैं कमलनाथ से बोलना चाहता हूं कि राम मंदिर बीजेपी का है कि नहीं यह अलग बात है। लेकिन राम मंदिर कांग्रेस का नहीं है यह बात मैं गारंटी से कह सकता हूं। हेमंत बिसवा यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में थे तब कांग्रेस ने उनकी कंप्लेंट करी की अकबर के खिलाफ क्यों बोला तो मैंने कहा कि इस देश में पैदा होकर में बाबर ,अकबर, औरंगजेब के खिलाफ नहीं बोलूंगा तो किसके खिलाफ बोलूंगा। इसलिए मैंने चुनाव आयोग को लिखकर दे दिया कि जब तक मेरी जिंदगी है तब तक मैं बाबर अकबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलता रहूंगा। इस देश में सनातन हिंदू को गिराने की पहली कोशिश बाबर ने की थी, औरंगजेब ने की थी। इसके कारण ही आज भी हमें लड़ना पड़ता है की कब ज्ञानवापी मस्जिद की जगह ज्ञानवापी मंदिर बनेगा।