इंदौर। पटाखों के शोर के बीच इंदौर में कईं जगह पर आग लगने की घटनाएं हुई। जीएनटी मार्केट में लकड़ी की दुकानें जलकर खाक हो गईं। दुकानों में रखी मशीनें भी जल गई हैं। इसी तरह कार और आफिस भी आग की चपेट में आए हैं।
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, धार रोड़ स्थित जीएनटी मार्केट में गुरविंदर सिंह की दुकान में आग लगी थी। दुकान में प्लायवुड, वर्टिकल बोर्ड सहित अन्य सामान रखा था। आग ने भीषण रूप ले लिया। दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण करते इसके पूर्व उसने बसंतीलाल पटेल और यूसुफ हुसैन की फर्नीचर दुकान को चपेट में ले लिया।
बदमाशों ने कारों में लगाई आग
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, जीएनटी मार्केट के अलावा सिंधी कालोनी में घर और तिलक नगर में कारों में आग लगी है। तिलक नगर थाना पुलिस के मुताबिक, साईंनाथ कालोनी में दो कारें घर के बाहर खड़ी थी, जिसमें आग लग गई। शिकायतकर्ता जितेंद्र ने बताया कि आग हेलमेट लगाकर आए बदमाशों द्वारा लगाई गई है।