देशभर में दिवाली की खासी धूम देखने को मिली। इस बीच सोमवार को सोशल मीडिया अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने भी अनोखे अंदाज में दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं. नासा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा खींची गई एक खगोलीय छवि के साथ दिवाली की शुभकामनाएं दीं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने पृथ्वी से 30,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित गोलाकार क्लस्टर को “रोशनी का दिव्य उत्सव” कहा। एक गोलाकार समूह हजारों से लाखों तारों का एक स्थिर, कसकर बंधा हुआ समूह है, और सभी प्रकार की आकाशगंगाओं से जुड़ा होता है।
नासा ने खूबसूरत तस्वीर साझा की
इसके अंतरिक्ष दूरबीन हबल ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो हर भारतीय ने बड़ी संख्या में दीये जलाए हैं। नासा ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि ‘उन सभी को शुभकामनाएं जो दिवाली का जश्न मना रहे हैं।’ नासा के हबल टेलिस्कोप ने यह तस्वीर पृथ्वी से 30,000 प्रकाश वर्ष दूर हमारी मिल्की वे आकाशगंगा के घने और धूल भरे केंद्र के पास से कैद किया।
Happy #Diwali to all those who celebrate ✨@NASAHubble captured a celestial festival of lights – a globular cluster – 30,000 light-years away from Earth, near the dense and dusty center of our own Milky Way galaxy. pic.twitter.com/JJJNAGFOnc
— NASA (@NASA) November 12, 2023
वाइड फील्ड कैमरा 3 (WFC3) ने छवि को सटीकता से कैप्चर किया
इस घने और धूल भरे केंद्र को लिलर 1 कहा जाता है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा कि ‘लिलर 1’ क्लस्टर हजारों से लाखों सितारों का एक स्थिर ब्लॉक है। नासा ने कहा कि क्लस्टर में दो अरब से लेकर लगभग 12 अरब साल पुराने तारे हैं। इसमें कहा गया है, कुछ पुराने तारे लगभग ब्रह्मांड जितने ही पुराने हैं, लगभग 12 अरब वर्ष पुराने… जबकि छोटे तारे लगभग 1-2 अरब वर्ष पुराने हैं। हबल के वाइड फील्ड कैमरा 3 (WFC3) ने छवि को सटीकता से कैप्चर किया है।