रतलाम। मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में तेजी-मंदी का सिलसिला जारी है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को अचानक से सोना-चांदी के भाव में अप्रत्याशित तेजी ने सभी को हैरत में डाल दिया।
चांदी जहां फिर से 73 हजार रुपये किलो और सोना 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। बुधवार को आरटीजीएस में चांदी 73400 रुपये किलो और सोना 62200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल से सोना-चांदी के भाव में लगातार तेजी-मंदी का दौर चल रहा है।
सोना-चांदी के भाव की घट-बढ़ से सराफा बाजार में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अप्रत्याशित तेजी–मंदी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है। इससे त्योहारी और आगामी दिनों में शुरू होने वाले शादी-ब्याह के सीजन में कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।
व्यवसायी शुभम मूणत के अनुसार त्योहारी सीजन में भाव में तेजी ने ग्राहकों को खरीदी से दूर कर दिया है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को चांदी में 1450 रुपये किलो और सोने के भाव में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई।
पांच मई की तुलना में चांदी में 4700 रुपये और सोने में 1050 रुपये की गिरावट है। 2023 में पांच मई को चांदी के भाव 78100 रुपये और सोने के भाव 63250 रुपये रहे थे।