छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मतदान किया। इस दौरान सांसद नकुल नाथ के साथ प्रिया नाथ भी मौजूद रहीं। शिकारपुर स्थित मतदान केंद्र में कमल ने मतदान किया शिकारपुर सौसर विधान सभा क्षेत्र में आता है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ छिंदवाड़ा से विधान सभा चुनाव के लिए प्रत्याशी भी हैं। दोपहर 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ है।
40 सालों से लड़ रहा हूं चुनाव
छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मतदान से पहले शिकारपुर स्थित निवास में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा है कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार प्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। प्रदेश में कांग्रेस को कितनी सीट मिलेगी इसे लेकर कमल नाथ ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं जो सीटों की संख्या बताएं।
मुझे प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है
कमल नाथ ने कहा कि मुझे प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है। छिंदवाड़ा विधान सभा क्षेत्र मे चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि बीते 40 सालो से चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है मुझे किसी का वीडियो कॉल आया जिसमे शराब बांटते दिखाया गया।