पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल की चोरी को रोकने के लिए हमारा जागरूक होना भी बहुत जरूरी है। पेट्रोल भरवाते समय, मशीन में सिर्फ जीरो (Zero) को देखना ही जर्रूरी नहीं है बल्कि इसके इलावा और भी कई चीजों पर ध्यान देना आवेक्षक है। हालांकि आजकल लोग काफी समझदार हो गए हैं। इस लिए अब वह पेट्रोल की मशीन में जीरो (Zero) पर खास तौर से फोकस करते हैं। लेकिन जीरो देखने के बाद भी आपके साथ पेट्रोल पंप पर चीटिंग हो सकती है।
एक अन्य ट्वीट में उपभोक्ता मामले के विभाग ने कहा, ” किसी भी संदेह की स्थिति में उपभोक्ता लीगल मेट्रोलॉजी ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं या नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन नंबर 1915 पर अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं।”अगर आपको मशीन पर जीरो नज़र नहीं आ रहा है तो इसका मतलब आपके साथ चीटिंग हो रही है, और पेट्रोल भरने वाला आपको पूरी कीमत का पेट्रोल नहीं दाल रहा है। लेकिन अगर में गड़बड़ी नज़र आ रही है तोह आपका काफी ज़्यादा नुक्सान हो रहा है क्योंकि डेंसिटी का मतलब है पेट्रोल और डीजल की प्यूरिटी का लेवल क्या है।