भोपाल। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
कांग्रेस समर्थक की वाहन से कुचलकर मौत
मध्यप्रदेश की राजनगर विधानसभा में कांग्रेस समर्थक की वाहन से कुचलकर मौत हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा ने बड़ा आरोप लगाया है। नातीराजा बोले मेरा सलमान गाड़ी पर नहीं चढ़ पाया और सामने वालों ने कह दिया इसको कुचल दो। घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा और बीएसपी प्रत्याशी डॉक्टर घासीराम पटेल समर्थकों के साथ थाने पहुंचे है। जहां पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई है।
एमपी के द्वारा दी गई जानकारी
MP Vidhan Sabha Chunav 2023 : छतरपुर मारपीट पर छतरपुर एसपी अमित सांघी का कहना है, ”खजुराहो थाना अंतर्गत राजनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह करीब 3:15 बजे दो राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद मारपीट हो गई।” और सलमान नाम के एक शख्स की मौत हो गई। दूसरे राजनीतिक दल ने आरोप लगाया कि सलमान की मौत किसी वाहन के कुचलने से हुई है और उनका पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में चल रहा है…हम इस मामले में जल्द ही कार्यवाही करेंगे।”