अनूपपुर। जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र से सुनील सराफ कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार हैं। मतदान के दिन एक बार फिर वह अपनी पहनावे को लेकर सुर्खियों में है।शुक्रवार को सुनील सराफ नगर पालिका कोतमा अंतर्गत मतदान केंद्र मतदान करने आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने सफेद कुर्ता पहना हुआ था उसमें कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित था साथ ही वह गले पर पार्टी आधारित गमछा भी रखे हुए थे। इस मामले को आचार संहिता उल्लंघन के दायरे में देखा गया है। कांग्रेस प्रत्याशी जब मतदान केंद्र शासकीय बालक विद्यालय पहुंचे।
कक्ष में मौजूद चुनाव दल ने भी कोई रोका-टोका नहीं की
इस दौरान मतदान कक्ष में मौजूद चुनाव दल ने भी कोई रोका-टोका नहीं की। जबकि मतदान केंद्र में कोई भी व्यक्ति कोई भी चुनाव चिन्ह के साथ नहीं जा सकता लेकिन वहां मौजूद किसी भी कर्मचारी के द्वारा सुनील सराफ को रोका टोका नहीं। बताया गया कि पूर्व में भी सुनील सराफ इस तरह के विवादों में सामने आ चुके हैं। इंटरनेट मीडिया में प्रत्याशी सुनील सराफ के मतदान केंद्र में चुनाव चिन्ह से अंकित वस्त्र पहनकर जाने का वीडियो वायरल हुआ है। इसे भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन माना है। मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर ने संज्ञान में लिया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी और एफआइआर दर्ज की जाएगी।