सिवनी। पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर क्षेत्र में सोमवार की सुबह सफारी पर गए सैलानी उस समय रोमांचित हो गए जब उन्होंने एक बाघिन के साथ जंगल की कच्ची सड़क पर चहल कदमी करते तीन शावकों को देखा।अनेक सैलानियों ने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया।अब इंटरनेट मीडिया पर बाघिन के साथ चहल कदमी करते तीन शावकों का वीडियों बहुप्रसारित हो रहा है।
करीब एक घंटे तक दिखाई दिए शावक
पेंच के नेचरालिस्ट ओमवीर चौधरी ने बताया है कि पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ गेट से सोमवार की सुबह सफारी पर गए सैलानियों को मासुरनाला के पास एक बाघिन तीन शावकों के साथ सड़क पर जाती हुई दिखाई दी।करीब एक घंटे तक सैलानियों को बाघिन और तीन शावकों के दीदार हुए।करीब 10 वाहनों में सवार सैलानियों ने बाघिन और तीन शावकों की चहल कदमी को निहारा।इसके बाद बाघिन शावकों के साथ घने जंगल की ओर चली गई।
सैलानी बड़ी संख्या में सफारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं
पेंच टाइगर रिजर्व के कोर व बफर क्षेत्र में देश विदेश से सैलानी बड़ी संख्या में सफारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।यहां उन्हें बाघ सहित अन्य वन्य प्राणियों के दीदार भी हो रहे हैं।इन्हें देखकर सैलानी काफी रोमांचित हो रहे हैं। पेंच राष्ट्रीय उद्यान के कोर के अलावा अब सैलानियों के बफर में सफर के प्रति रुझान दिख रहा है।
सैलानियों को दुर्लभ वन्यप्राणियों के दीदार नजदीक से हो रहे हैं
इसी के चलते बफर में सफर बढ़ रहा है।खास बात यह कि बफर क्षेत्र में भी सैलानियों को दुर्लभ वन्यप्राणियों के दीदार नजदीक से हो रहे हैं। पेंच के बफर क्षेत्र में नेचर ट्रेल, नाइट सफारी, मचान में कैंपिंग, साइकिलिंग आदि गतिविधियां भी सैलानियों को आकर्षित कर रही है।