देवास । जिले के कन्नौद पुलिस थाना क्षेत्र में आनलाइन गेमिंग के नाम पर कम उम्र के लड़कों को जुए-सट्टे की लत लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो आरोपितों अजहर पुत्र आजाद निवासी ढोली मोहल्ला कन्नौद, आकाश पुत्र कृपाराम निवासी ढोली मोहल्ला कन्नौद को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। इनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अलग तरह से काम किया।
कम उम्र में कर्जदार युवाओं की जानकारी जुटाई
ऐसे युवाओं की जानकारी जुटाई जो कम उम्र में कर्जदार हो गए हैं और बाइक, दुकान व कार तक गिरवी रख रहे हैं। इनसे पूछताछ की फिर आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपितों के कब्जे से मोबाइल तथा अपराध से कमाई गई राशि से खरीदी गई कार जब्त की गई। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है। गिरोह के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जाएगी।
युवाओं के आनलाइन जुए-सट्टे में लिप्त होने की सूचनाएं मिली
टीआइ तहजीब काजी ने बताया कि क्षेत्र में युवाओं के आनलाइन जुए-सट्टे में लिप्त होने की सूचनाएं मिल रहीं थीं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था। इस पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया और ऐसे युवाओं की जानकारी जुटाना शुरू की, जो कम उम्र में ही कर्ज के बोझ तले दब रहे हैं। दुकान, वाहन आदि गिरवी रख रहे हैं। ऐसे कुछ युवाओं के नाम आने पर उनकी रैकी की गई।
लगाकर रुपये हार जाने के कारण कर्जदार
इसमें पता चला कि इस प्रकार के लोग मोबाइल पर लिंक व गेमिंग एप पर रुपये लगाकर रुपये हार जाने के कारण कर्जदार हो गए हैं। ऐसे ही एक युवक की शिकायत उसके स्वजन ने थाने में की। पुलिस ने जब युवक की काउंसलिंग की तो आनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने की बात सामने आई। इसके बाद युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
एक रुपया लगाओ, 36 रुपये कमाओ…
प्रकरण की जांच के दौरान जानकारी मिली कि कन्नौद कस्बे का अजहर बाबा इस क्षेत्र में अपने साथी आकाश द्वारा गेमिंग एप के माध्यम से उक्त कार्य कर रहा है। वह कम उम्र के लड़कों को इंस्टाग्राम आइडी पर महंगी कार, बाइक पर रील बनाकर डालकर अपना रूतबा दिखाता है। इससे युवाओं को लगता है कि इस प्रकार से आइडी से केसिनो के माध्यम से बहुत रुपये कमाकर लक्जरी लाइफ जी सकते हैं। युवा उससे आइडी प्राप्त कर उसे रुपयों से रिचार्ज करवाने लगते हैं।
फरियादी युवक ने बताया कि उसको व उसके साथियों को अजहर बस स्टैंड कन्नौद पर मिला और बोला कि मेरे पास मोबाइल में ऐसा एप है जिसमें केसिनो नंबर पर रुपये लगाने पर नंबर सही आने पर एक रुपये के 36 रुपये मिलते हैं। फन गेम नाम के एप में केसिनो पर नंबर लगाने पर अपना नंबर सही आने पर 1000 के बदले 36000 रुपये मिलते हैं। उसकी बातों में आकर मैंने अपनी गाड़ी गिरवी रखी।
मां और दादी के बैंक अकाउंट में जमीन बिक्री के लाखों रुपये रखे थे। उन सबको अंधेरे में रखकर रुपये निकाले और उक्त गेमिंग एप में पांच लाख से अधिक रुपये दे दिए। शुरू में उसने कुछ फायदा करवाया और फिर बाद में सारे रुपये हार गया। कर्ज के कारण मैं और मेरे घरवाले परेशान हो गए। इस पर पुलिस के पास पहुंचे।