बालाघाट। शराब के अत्यधिक सेवन से एक 38 वर्षीय युवक की मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-10 मटन मार्केट के पास रहने वाले शेख कदीर उम्र-38 पेशे से चालक था और सरकारी वाहन चलाता था। विधानसभा चुनाव में वह पुलिस लाइन के वाहन चलाता था।
18 नवंबर को पुलिस लाइन से उसकी गाड़ी मुक्त हुई थी
शेख कदीर के भाई शेख नजीर ने बताया कि कदीर लंबे समय से ड्राइवरी कर रहा था। वह पहले एसडीएम कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय और न्यायाधीश साहब की गाड़ियां चलाता था। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के अगले दिन 18 नवंबर को पुलिस लाइन से उसकी गाड़ी मुक्त हुई थी। आज मंगलवार को सुबह उसकी तबीयत खराब हो गई।
हिचकी ले रहा था, जिसमें शराब की बदबू आ रही थी
मैं कलेक्ट्रेट कार्यालय गाड़ी का मुक्ति प्रमाण पत्र लेने गया था। फाेन पर भाई की तबीयत खराब होने की सूचना मिली तो मैं घर पहुंचा। उस समय वह लगातार हिचकी ले रहा था, जिसमें शराब की बदबू आ रही थी। हालात बिगड़ती देख उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के 15 मिनट का उसने दम तोड़ दिया।
नशामुक्ति केंद्र में भी नहीं छूटी नशे की आदत
स्वजनों के मुताबिक, मृतक शेख कदीर शराब पीने का आदि था। भाई शेख नजीर ने बताया कि शराब की बुरी आदत के कारण उसका विवाह नहीं हो सका था। उसकी शराब की अादत छुड़ाने के लिए उसे भटेरा चौकी स्थित नशामुक्ति केंद्र भी ले जाया गया था, लेकिन वहां से भी कदीर की शराब पीने की आदत नहीं छूट सकी। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया है।