भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान में दो दिन चुनाव प्रचार करेंगे। वह बुधवार को राजस्थान रवाना हो जाएंगे और 22 एवं 23 नवंबर को राजस्थान की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभाएं व रैली करेंगे। वहीं गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा बुधवार को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। वह तेलंगाना में 22 नवंबर से 28 नवंबर तक चुनावी सभाएं करेंगे।तेलंगाना प्रदेश भाजपा के निर्धारित कार्ययोजना के अनुरूप डा. मिश्रा चुनावी सभाएं और रैलियां करेंगे। नरोत्तम मिश्रा के अलावा मध्य प्रदेश के 21 अन्य भाजपा नेता भी तेलंगाना जाएंगे। कुल 22 नेताओं की टीम तेलंगाना चुनावी प्रचार के लिए लगाई गई है।
राजस्थान में दो दिन में छह विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करेंगे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 और 23 नवंबर को राजस्थान में दो दिन में छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा करेंगे। 22 नवंबर को राजस्थान के विधानसभा क्षेत्र वैर, देवली और हिंडौली में सभा को संबोधित करेंगे। सुबह 11.30 बजे जयपुर में पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। 12.10 बजे विधानसभा वैर, 1:10 बजे विधानसभा देवली और दो बजे विधानसभा हिंडौली में शिवराज की चुनावी सभा होगी।