इंदौर। अमेरिका में कमजोर सेल्स आंकड़ों से कीमती धातुओं को सपोर्ट मिल रहा है। दूसरी ओर कच्चे तेल में गिरावट आ रही है। दरअसल, आने वाले दिनों में कमजोर मांग का अनुमान इसकी वजह बन रहा है। इससे अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की सक्रियता और छोटे निवेशकों की सोने-चांदी में लेवाली बढ़ने लगी है।
Indore Sarafa Bazar: इंदौर सराफा बाजार के बंद भाव
सोना केडबरी रवा नकद में 62500 सोना (आरटीजीएस) 63150 सोना (91.60 कैरेट) 57845 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार को सोना 62375 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73950 चांदी टंच 74150 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 74700 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 73650 रुपये पर बंद हुई थी।
Ujjain Sarafa Bazar: उज्जैन सराफा बाजार के बंद भाव
उज्जैन सराफा में सोना स्टैंडर्ड 62350, सोना रवा 62100, चांदी पाट 74500, चांदी टंच 74000, सिक्का 850 रुपये प्रति नग।
Ratlam Sarafa Bazar: रतलाम सराफा बाजार के बंद भाव
रतलाम सराफा में चांदी चौरसा 74000, टंच 74100, सोना स्टैंडर्ड 63200, रवा 63150 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।