राजस्थान में अब तक 9.77% मतदान, हार्ट अटैक से पोलिंग एजेंट की मौत, वसुंधरा राजे, सचिन पायलट ने किया मतदान
राजस्थान में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शनिवार सुबह शुरू हो गये। हल्की सर्दी के बीच मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी रही और मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। राज्य में मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुये। मतदान केंद्रों पर पहुंचे युवाओं से लेकर महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया।
राजस्थान में सुबह 9 बजे तक 9.77% मतदान हुआ। इसके साथ ही सुबह पौने 9 बजते-बजते पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वोट डाल दिया।
वहीं इस दौरान पाली से एक बड़ी खबर भी सामने आई दरअसल, यहां हार्ट अटैक से पोलिंग एजेंट की मौत हो गई है।
उधर, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जयपुर में मतदान किया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने झालावाड़, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में मतदान किया. बीजेपी प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह ने झोटवाड़ा में मतदान किया. उन्होंने वैशाली नगर स्थित मतदान केंद्र पर सपरिवार वोट किया।