उज्जैन । शहर के व्यस्त चौराहे पर कार से युवकों द्वारा स्टंट करने और हुड़दंग मचाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक कार गेट खोलकर व कार की छत पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद यातायात पुलिस कार के नंबर के आधार पर युवकों की तलाश में जुटी है। कार इंदौर के युवक की बताई जा रही है।
यातयात डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें कार तेज गति से चल रही है और एक युवक कार का गेट खोलकर खड़ा है। जबकि कार की छत पर तीन युवक बैठे हुए हैं। युवक कार पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे हैं। वीडियो में कार की गति काफी तेज है।
कई लोग अपने आप को बचाते हुए कार से दूर हो रहे हैं। कार (एमपी 09-सीएम 9571) मुनिनगर चौराहे से इंदौर रोड की ओर जा रही है। वीडियो मुनिनगर चौराहे से माडल स्कूल के बीच का बताया जा रहा है। वीडियो कब का है और इसे किसने बनाया यह पता नहीं चल पाया है। यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार का कहना है कि कार इंदौर के खजराना निवासी व्यक्ति की है। जिसकी तलाश की जा रही है। नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी।