अनूपपुर: अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत वेंकटनगर-जैतहरी मुख्य मार्ग लपटा के पास बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई है और चार लोग घायल हुए हैं, जिसमें महिला भी शामिल थी।
जानकारी के अनुसार, वेंकटनगर की ओर से जा रही वाहन क्रमांक MP-65-GA-2764 (छोटा हांथी) ट्रक क्रमांक MP-65-H-0296 से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मृतक प्रवीण अग्निहोत्री उर्फ (श्याम) उम्र लगभग 45 वर्ष वार्ड नं 7, मो. सलीम उम्र लगभग 50 वर्ष वार्ड 8 दोनों जैतहरी के निवासी हैं। साथ ही 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
घने कोहरे की वजह से यह हादसा घटित होना बताया जा रहा है। मंगलवार की सुबह से ही अनूपपुर जिले में बारिश हुई थी जिसके कारण बुधवार की सुबह घना कोहरा हो गया था। हादसा इतना भीषण था कि मुख्य मार्ग पर 15-20 मिनट तक जाम लगा रहा, जिसके बाद वाहन से दोनों शवों को बाहर निकाल कर डायल 100 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी भेजवाया गया।