भिंड। अटेर तहसील के किशूपुरा मतदान केंद्र का वीडिया वायरल होने के बाद अब अटेर विधानसभा क्षेत्र के एक ओर मतदान केंद्र का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक व्यक्ति बार-बार ईवीएम मशीन के पास जाकर मतदाताओं को वोट डलवाते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो खड़ीत गांव में बनाए गए पोलिंग क्रमांक 11 व 12 का बताया जा रहा है। इसकी शिकायत अटेर विस से भाजपा प्रत्याशी के भाई देवेंद्र भदौरिया ने कलेक्टर से लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भी शिकायत की है।
मतदान केंद्र का एक वीडियो वायरल
बतादें कि 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अटेर विस के किशूपुरा में बनाए गए मतदान केंद्र का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद 23 नवंबर को यहां पुन: मतदान कराया गया। वहीं अब अटेर विस के खड़ीत गांव में बनाए गए मतदान क्रमांक 11 व 12 का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक व्यक्ति मतदान केंद्र के अंदर रखी ईवीएम मशीन के पास मतदाताओं को बार-बार ले जाते हुए दिखाई दे रहा है।
अभी ऐसा कोई विडियो देखा नहीं है। अगर ऐसा कोई वीडियों सामने आता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। अनुपम राजन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी।