जीआरपी के खंडहर मकान में मर्डर, सिर कुचलकर हत्या मध्यप्रदेश By Ajay Kumar Dubey On Dec 2, 2023 जबलपुर। शहर के उपनगर घमापुर स्थित जीआरपी लाइन के अंदर खंडहर हो गए क्वाटर में अज्ञात बदमाशों ने हत्या को अंजाम दिया है। घटना शनिवार दोपहर की बताई जाती है। युवक के सिर को इस तरह कुचला है कि युवक को चिल्लाने का मौ भी नहीं मिल सका। मौके पर ही युवक मौत हो गई है। आसपास रह रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी है। सूचना पाकर पहुंची घमापुर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है। हत्या को अंजाम देने से पुलिस आवासों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। Share