रणबीर कपूर की एनिमल एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रणबीर कपूर की फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसकी वहज से मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ना शुरू कर दिया है। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन दुनियाभर में 116 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही मूवी पहले दिन कमाई के मामले में उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म बन गई है।
116 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म
निर्माता टी सीरिज ने शनिवार को पहले दिन की कमाई के आंकड़े साझा किया। फिल्म को उसकी रिलीज से पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने ‘ए’ प्रमाण पत्र दिया था। टी सीरिज ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”सभी रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए आया ‘एनिमल’….हिंदी सिनेमा में गैर अवकाश दिवस पर दुनियाभर में 116 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म।”
फिल्म ‘कबीर सिंह’ के निर्देशन के लिए मशहूर संदीप रेड्डी वंगा ने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वंगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज हुई।
पठान और गदर-2 को छोड़ा पीछे
‘एनिमल’ फिल्म ने 116 करोड़ रुपए की कमाई करने के साथ ‘पठान’ का रेकॉर्ड चकनाचूर कर दिया है। ‘पठान’ ने पहले दिन इंडिया में 57 करोड़ रुपए कमाई की थी जबकि वर्ल्डवाइड 104.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं अगर सन्नी देओल की मूवी की बात करें तो इसनें पहले दिन देशभर में 40.1 करोड़ रुपए की कमाई की थी।