शुरू हुआ 34 वें कोणार्क नृत्य महोत्सव का आयोजन, पारंपरिक और शास्त्रीय नृत्य रूप पर्यटकों को करते हैं मंत्रमुग्ध
ओडिशा। हर साल की तरह इस साल भी कोणार्क नृत्य महोत्सव की शुरूआत की गई। यह 34 वां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कोणार्क नृत्य महोत्सव कल कोणार्क सूर्य मंदिर की पृष्ठभूमि में शुरू किया गया। यह कार्यक्रम देश की सांस्कृतिक विरासत में अंतर्दृष्टि प्रदान करने के अलावा, भारत के सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक और शास्त्रीय नृत्य रूपों का प्रदर्शन करता है।
बता दें कि 1 से 5 दिसंबर की तारीख के बीच कोणार्क नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें भव्य नृत्य और कला की प्रस्तुति दी जाती है। इस कार्यक्रम में पर्यटकों और उत्साही लोगों की भीड़ एकत्रित होती है। कोणार्क के विश्व प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के सामने एक ओपन एयर ऑडिटोरियम में खुले रंगमंच पर आयोजित किया जाता है। यह महोत्सव इतना भव्य और शानदान होता है कि इसमें दूर-दूर से आने वाले लोगं मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।