MP Chunav 2023: हरदा में कांग्रेस-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला, 17वें राउंड के बाद मंत्री कमल पटेल 90 मतों से पीछे
बीजेपी प्रत्याशी कमल पटेल को दस राउंड की मतगणना के बाद कुल 48598 मत मिले थे। वहीं डा. आरके दोगने को 45309 मत मिले थे। इस तरह कमल पटेल 3289 मतों से आगे थे। आठवें राउंड तक कमल पटेल 04 हजार से ज्यादा मतों की बढ़त बनाए हुए थे। नौवें राउंड के बाद कमल पटेल को कुल 43471 मत मिले थे। वहीं डा. आरके दोगने को 40484 मत मिले थे। ये दोनों ही नेता लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।
1993 में पहली बार यहां से चुनाव लड़े थे कमल पटेल
गौरतलब है कि इस सीट पर हुए बंपर मतदान ने दोनों प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा रखी हैं। इस सीट पर कमल पटेल को भाजपा ने 1993 में पहली बार अपना प्रत्याशी बनाया था और विजय हासिल की थी। तब से लेकर कमल पटेल आधा दर्जन बार यहां से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं, जिसमें एक बार वर्ष 2013 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरी बार हैं आमने-सामने
तब कांग्रेस के डा. रामकिशोर दोगने ने ही उन्हें चुनाव में हराया था। हालांकि 2018 में हुए अगले ही चुनाव में कमल पटेल ने इस हार का बदला लेते हुए डा. दोगने को पटखनी दी थी। इस तरह एक बार दोगने और एक बार कमल पटेल जीते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि इस बार बाजी किसके हाथ लगेगी। इसका फैसला आज हो जाएगा।