भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची को 8 घंटे से ज्यादा चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद देर रात को बाहर निकाला गया। बच्ची बेहोश मिली थी। उसके बाद उसे सीधे अस्पताल ले जाया गया यहां से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया हमीदिया अस्पताल में बुधवार की सुबह माही ने दम तोड़ दिया है।
150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी थी मासूम।
बता दें कि 5 साल की बच्ची 150 फीट गहरे बोरवेल में 17 फीट की गहराई पर फंसी थी। यह पूरा मामला पिपलिया रसोड़ा गांव का है। भोपाल से SDERF और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची थी और रेस्क्यू चलाया गया। इसी के साथ बच्ची के हर मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही थी कैमरा से बच्ची का हर मूवमेंट देखा जा रहा था और ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी।
खेलते – खेलते बोरवेल में गिर गई थी माही
बच्ची के गिरने की जानकारी नानी – नाना ने गांव के लोगों को दी थी जिसके बाद पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। बच्ची पिता रवि के साथ मामा के घर आई थी। यहां खेत में खेलते – खेलते बह बोरवेल में गिर गई सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री ने भी प्रशासन से पूरी घटना को लेकर बात की थी।