इंदौर। वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि अगर चीजों के रखरखाव में वास्तु के नियमों का ध्यान न रखा जाए या गलत दिशा में रखा जाए, तो घर में नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है। ऐसे में सोते समय तकिए के पास कुछ चीजों को रखने की मनाही है। हिंदू धर्म में झाड़ू को बहुत शुभ माना जाता है। झाड़ू को कभी भी गलत स्थान पर नहीं रखना चाहिए और ना ही रात को सोते समय झाड़ू को बिस्तर के नीचे रखना चाहिए। क्योंकि, वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करना बिल्कुल भी सही नहीं माना जाता है।
झाड़ू का सही स्थान
आप झाड़ू को किसी ऐसे स्थान पर रख सकते हैं, जहां उस पर किसी की नजर न पड़े। झाड़ू रखने के लिए उत्तर-पश्चिम कोना उपयुक्त माना जाता है। झाड़ू को कभी भी किचन, बेडरूम या घर के मंदिर के पास नहीं रखना चाहिए। इससे व्यक्ति की परेशानियां बढ़ने लगती हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सामान
वास्तु शास्त्र में यह माना जाता है कि किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे- मोबाइल फोन या घड़ी को अपने पास रखकर नहीं सोना चाहिए। व्यक्ति को अपने तकिए के पास अपनी पढ़ाई से जुड़ी चीजें जैसे अखबार या किताबें रखकर भी नहीं सोना चाहिए, क्योंकि इससे उसके ज्ञान का अपमान होता है।
इन चीजों को रखें
कपड़े में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर, तकिये के नीचे रखकर सोने से बुरे सपने नहीं आते हैं। इसी तरह अगर रात को सोते समय अचानक डर के कारण आप बार-बार उठते हैं, तो आप अपने तकिए के नीचे 5 या 6 छोटी इलायची को एक कपड़े में बांधकर रख सकते हैं। रात को सोने से पहले अपने बिस्तर के पास पानी से भरा एक बर्तन भी रख सकते हैं।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’