जबलपुर। रांझी व विजय नगर थानांतर्गत गुरुवार रात मामूली बातों पर विवाद और मारपीट की घटनाएं हो गईं। रांझी पुलिस ने बताया कि बड़ा पत्थर निवासी लवली कोल उर्फ शिवा पर रंजिश के चलते चंदन कोल ने मारपीट कर तवा से हमला कर दिया। लवली की आवाज सुनकर प्रीति और जिया बीच-बचाव करने पहुंचे, तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला।
रास्ते में रोका और अपशब्द कहने लगे
विजय नगर पुलिस के अनुसार ग्राम दिनारी खमरिया निवासी अतुल कुमार लोधी रात में अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसे पप्पू पटेल, विजय पटेल और रामेश्वर लोधी ने रोका और अपशब्द कहने लगे। अतुल ने विरोध किया, तो तीनों ने उससे मारपीट की और पत्थर से हमला कर दिया। दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
दोष सिद्ध, दो वर्ष के कारावास
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट ने तलवार लहराकर आतंक मचाने के आरोपित बेलखेड़ा निवासी दुर्गेश सिंह लोधी का दोष सिद्ध पाया। इसी के साथ दो वर्ष के कारावास की सजा सुना दी। साथ ही पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया। अभियोजन की ओर से सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी भगवानदास पटेल ने पक्ष रखा।
आरोपित के पास लाइसेंस नहीं था
भगवानदास पटेल ने दलील दी कि बेलखेड़ा पुलिस को 22 सितंब, 2023 को सूचना मिली थी कि खेरमाई मोहल्ला, बेलखेड़ा में एक असमाजिक तत्व तलवार लहराकर आतंक मचा रहा है। लिहाजा, अविलंब टीम रवाना की गई। मौके पर आरोपित को पकड़ा गया। उसके पास लाइसेंस नहीं था। लिहाजा, एक हजार रुपये कीमत की लोहे की तलवार जब्त कर ली गई। साथ ही प्रकरण कायम कर लिया गया। अदालत ने दोष साबित पाकर सजा सुना दी।