दांतों, ईयरपाड, चार्जर में छुपाया था सोना, 350 ग्राम से ज्यादा सोने के साथ इंदौर में पकड़ाया दिल्ली का यात्री
इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला पकड़ा गया है। पहली बार कोई यात्री दांतों, ईयरपाड और मोबाइल चार्जर जैसी चीजों में विदेश से सोना छुपाकर लाया था। एयरपोर्ट पर शक के बाद जांच में उसे पकड़ लिया गया। दिल्ली के यात्री ने दुबई से आने के लिए इंदौर एयरपोर्ट को चुना था। छोटा एयरपोर्ट होने से उसे जांच से आसानी से बच निकलने की उम्मीद थी।
डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) के अधिकारियों ने जांच में तस्करी का यह मामला गुरुवार शाम पकड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आइएक्स 258 से यात्री दुबई से लौटा था। इंदौर में उतरने के बाद यात्री की प्रोफाइलिंग से डीआरआइ को उस पर शक हुआ। डीआरआइ के पास लगातार सोना तस्करी होने की सूचना भी थी। प्रोफाइलिंग के बाद एयरपोर्ट पर ही पहले यात्री से पूछताछ की गई।
कस्टम एक्ट में प्रकरण दर्ज
अपनी चांदी की अंगूठी के भीतर और ब्रेसलेट में भी उसने दुबई का सोना छुपाया था। सोने की पतली फाइल को इस तरह से छुपाकर लाया गया था। यात्री के डियोडरेंट, मोबाइल के चार्जर के अंदर भी सोना मिला। उससे कुल 352 ग्राम सोना बरामद हुआ। इसका बाजार मूल्य 19.27 लाख रुपये है। इसे जब्त कर यात्री के खिलाफ कस्टम एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी जांच में जुटे हैं कि क्या यात्री इससे पहले भी सोना तस्करी कर चुका है और किसी गैंग से तो नहीं जुड़ा है।