जबलपुर। प्रशासन की पहल के बाद मटर कारोबारी शनिवार से फिर इसकी खरीद-ब्रिकी आरंभ कर देंगे। शुक्रवार को प्रशासन के अधिकारियों के साथ चली मैराथन बैठक के बाद मटर कारोबारी होलसेल ट्रेडिंग शुरू करने को लेकर राजी हो गए। 20 से अधिक मटर कारोबारी बैठक का हिस्सा थे।
पांच दिन से मटर की खरीद व बिक्री बंद थी
जबलपुर कृषि उपज मंडी में मटर का कारोबार करने वाले कारोबारियों ने मटर उत्पादक किसानों के हंगामे और चक्काजाम को लेकर अपना रोष व्यक्त करते हुए पांच दिन से मटर की खरीद व बिक्री बंद कर रखी थी। लेकिन शुक्रवार को पहले जिला पंचायत कार्यालय में बैठक हुई, उसके बाद पुन: मंडी परिसर में मंडी सचिव व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में समझाईश के बाद मटर कारोबारी मंडी से पुन: ट्रेडिंग को राजी हो गए।
किसानों के हंगामे के बाद प्रशासन से सुरक्षा की मांग
ये कारोबारी किसानों के हंगामे के बाद प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए सोमवार से मटर की खरीद बंद कर दी थी। इस मौके पर किसान संघ के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ की ओर से अध्यक्ष अजीत साहू के अलावा चंद्रशेखर साहू, सौरभ जैन, जितेंद्र यादव, शोएब भाई, आशीष साहू्, आशीष मिश्रा, इंद्रेश दुबे, अतुल श्रीवास्तव, कमलेश गुप्ता, इंद्रकुमार केशरवानी, आशीष गुप्ता, आनंद कछवाहा मौजूद थे।
मटर प्रोसेसिंग यूनिट आज से शुरू हो जाएगी
इस बीच ताजा जानकारी के अनुसार सहजपुर में स्थापित मटर की प्रोसेसिंग यूनिट शनिवार से आरंभ हो जाएगी। इस यूनिट के आरंभ हो जाने से जहां मटर को खराब होने से बचाया जा सकेगा वहीं कारोबारियों की मांग का भी निदान हो जाएगा। पिछले दो दिन से यूनिट को आरंभ करने से पहले यह ट्रायल प्रक्रिया में था।